जो बाइडेन और मोदी आज करेंगे डिनर, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

By: Shilpa Fri, 08 Sept 2023 11:36:03

जो बाइडेन और मोदी आज करेंगे डिनर, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली। भारत की अध्यक्षता में 9 और 10 सितंबर को राजधानी दिल्ली में G20 समिट होने जा रहा है। इस समिट में जी20 के सदस्य 18 देशों के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री, यूरोपियन यूनियन के डेलीगेट्स और नौ मेहमान देशों के राष्ट्राध्यक्ष भाग लेंगे। यह पहला मौका है, जब दुनिया के बड़े नेता भारत आ रहे हैं। इस लिहाज से पूरी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सुरक्षा ऐसी है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा।

आज होगी द्विपक्षीय बैठक

यूएस राष्ट्रपति जो बाइडेन आज शाम 6:55 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। भारत के प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शाम 7.30 बजे लोक कल्याण मार्ग पर स्थित प्रधानमंत्री आवास पर मुलाकात करेंगे। इसके बाद जो बाइडेन पीएम मोदी के साथ डिनर करेंगे। दोनों दिग्गज नेताओं के बीच आज द्विपक्षीय बैठक भी है।

अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन का यह पहला भारत दौरा है। साल 2020 में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत आए थे। जो बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी के राजकीय दौरे के दौरान जो बाइडेन ने उनके लिए व्हाइट हाउस में खास डिनर का आयोजन किया था। दोनों नेताओं की द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने पर जोर दिए जाने की संभावना है।

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

दोनों नेताओं के स्वच्छ ऊर्जा, व्यापार, उच्च-प्रौद्योगिकी, रक्षा जैसे क्षेत्रों में जारी द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा करने की उम्मीद है। इसके साथ ही वे इस बात पर भी चर्चा कर सकते हैं कि दोनों देश विश्व की कुछ गंभीर चुनौतियों से निपटने में किस प्रकार योगदान दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के बीच बातचीत में स्वच्छ ऊर्जा, रक्षा और उच्च प्रौद्योगिकी, रक्षा सहित विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में जारी द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा पर जोर दिए जाने की संभावना है। दोनों पक्ष वीजा व्यवस्था को और उदार किए जाने के संबंध में भी विचार-विमर्श कर सकते हैं।

राष्ट्रपति बाइडेन के भारत रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन ज्यां-पियरे ने कहा, ‘हम इस साल जी-20 के नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हैं और हम यह सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि भारत इस साल एक सफल सम्मेलन की मेजबानी करे।’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘जून में प्रधानमंत्री मोदी की यहां की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति (जो बाइडन) और प्रधानमंत्री ने शिखर सम्मेलन में साझा प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए अपना दृढ़ संकल्प साझा किया था।’

आज दिल्ली पहुंचेंगे ये वैश्विक नेता

G 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले गेस्ट्स की बात करें तो, नाइजीरिया के प्रेसिडेंट बोला अहमद टीनुबू और मॉरीशस के पीएम प्रवीण कुमार जगन्नाथ भारत पहुंच चुके हैं। इसके अलावा इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी सुबह 8.50 बजे, साउथ अफ्रीका के प्रेसिंडेंट रामफोसा सुबह 11.45, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दोपहर 12.30 बजे, ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक दोपहर 1.40 बजे, जापान के पीएम फुमियो किशिदा दोपहर 2.15 बजे,सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और पीएम मोहम्मद बिन सलमान, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष आज शाम तक भारत पहुंच रहे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com